'खून की खेती' वाला बयान राज्य सभा की कार्यवाही से हटाया गया

   नई दिल्ली
          

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का 'खून की खेती' वाला बयान राज्य सभा की कार्यवाही से हटाया दिया गया है. कृषि मंत्री ने राज्‍यसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि 'खेती के लिए पानी की जरूरत होती है. खून की खेती तो बस कांग्रेस करती है, ये बीजेपी नहीं करती.' इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिेया दी थी.

हालांकि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य सभा में अपने ‘खून की खेती’ के बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘वह बयान मैंने इसलिए दिया क्योंकि कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेरे भाषण के दौरान खून की खेती वाला डॉक्यूमेंट दिखाया था. उसके जवाब में मैंने कहा था कि कांग्रेस खून की खेती करती है. बीजेपी खून की खेती नहीं पानी की खेती करती है.

Source : Agency

11 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]